Dr Sharad Singh |
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
प्रिय ब्लॉग साथियों, मेरी माता जी डॉ. विद्यावती "मालविका" का राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर "पत्रिका" समाचार पत्र में वक्तव्य प्रकाशित हुआ है। ये उनके जीवन के अनुभव हैं जो हमें हमेशा सही राह दिखाते हैं ।
"मतदान लोकतांत्रिक देश के नागरिकों का सबसे बड़ा अधिकार है। मैं सन् 1952 के प्रथम लोकसभा चुनाव से निरंतर मतदान करती आ रही हूं। मतदान कर के हमेशा मैंने महसूस किया है कि जैसे राष्ट्र के विकास और स्वरूप के निर्धारण में मेरा भी महत्वपूर्ण योगदान है। अब तो "नोटा" के जरिए मतदान को और भी लोकतांत्रिक बना दिया गया है। सभी को विशेष कर युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।"
- डॉ. विद्यावती "मालविका"
वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता, सागर, मध्यप्रदेश
Thank you Patrika
डॉ विद्यावती 'मालविका' का वक्तव्य 'पत्रिका' समाचारपत्र, 25.01.2021 |
मतदाता जागरूकता के दोहे
- डॉ. (सुश्री) शरद सिंह
सब कामों को छोड़कर करना है मतदान।
रखना है हमको सदा लोकतंत्र का मान।।
जाति धर्म सब भूलकर निर्णय करे समाज।
होगा खूब विकास फिर होंगे सारे काज।।
विज्ञापन या व्हाट्सएप्प, ये क्या देंगे राय।
खुद को जो अच्छा लगे, वहीं चुना बस जाय।।
शोर शराबे से कभी, मत होना कंफ्यूज़।
जो लालच या धौंस दे, करना उसे रिफ्यूज़।।
इक-इक मत है कीमती, यह मत जाना भूल ।
वोटिंग पावर आज है, सबसे बड़ा उसूल।।
शासन मन का चाहिए, तो लो कदम उठाए ।
चिड़िया जो चुग जाएगी, क्या होगा पछताए ।।
'शरद' करे विनती यही, करिएगा मतदान।
दुनिया भी देखे ज़रा, इस जनमत की शान।।
-------------------------
# Voter_Awareness #Dohe
माताजी को सादर नमन।🙏🙏
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद सधु चन्द्र जी 🙏
Deleteमाता जी की ओर से आपको शुभाशीष प्रेषित है 🌹🙏🌹
अच्छा संदेश देती रचना
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद आलोक सिन्हा जी 🌹🙏🌹
Deleteमॅम आपका भ्रमनध्वनी नंबर मुझे चाहिए l मूर्ती विज्ञान पर एक परिषद का हमने आयोजन किया है l इस कार्यक्रम हेतू आप निमंत्रीत करणा चाहते है l
ReplyDelete