13 April, 2024

कविता | पुराने कलेण्डर के पन्ने | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कविता
पुराने कलेण्डर के पन्ने
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

अलमारी के खानों में 
बिछाकर रखे थे 
पुराने कैलेंडर के पन्ने
आज खोला जो 
अलमारी 
तो सोच बदल दूं ,
बिछा दूं नए काग़ज़।
कलेण्डर के पन्नो़ं के 
सफ़ेद पृष्ठ भाग 
यूं भी
हो चले हैं पीले 
टूटने लगेगा काग़ज़,
नया काग़ज़ 
लाएगा 
नया ताज़ापन,
यह सोचकर निकाले 
अलमारी से वे पन्ने
हर पन्ने को पलटते ही 
मिलीं कुछ पुरानी तारीख़ें
और उन तारीख़ों में
ढेर सारी यादें

कांपते हाथों से 
वापस जमा दिए  
पुराने पन्ने 
जहां बिछे थे वे पहले,
उन्हीं पर बिछा दीं 
नए काग़ज़ की पर्तें 
आख़िर
कुछ यादों का 
दबे रहना 
ज़रूरी है,
समय-समय पर 
पलट कर 
देखने के लिए।
----------------------
#डॉसुश्रीशरदसिंह  #काव्य  #कविता  #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh   #emotionalthoughts #emotions  #loneliness #poetryloving  #mypoetry #poetrylovers  #DrMissSharadSingh  #poetryofdrmisssharadsingh

10 April, 2024

कविता | अब तो | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कविता
अब तो ...
        - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
दीवार पर हथेली की
धुंधली पड़ती छाप
टूटती थाप
ज़िंदगी छूटे हुए
मकान की तरह
वीरान 
गोया
दो गज ज़मीन के नीचे
एक ताबूत में
ज़िंदा दफ़्न

नहीं चाहिए
हवा, पानी धूप
या सांसों की धौंकनी
चिता की 
स्थूल लकड़ियों के बीच
रखे धड़कते दिल को
नहीं चाहिए
ये सब

हंसी, ख़ुशी और
प्रेम के लिए
अब तो इंतज़ार ...
अगले जन्म का
अगर
होता हो तो !

धैर्य के फूटे कुल्हड़ से रिसती
कथित रिश्तों की तप्त चाय
जलाने लगी है
उंगलियां, अब तो!
     -------------------
#डॉसुश्रीशरदसिंह  #काव्य  #कविता  #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh  #emotions #emotions #lonliness #poetryloving  #mypoetry #DrMissSharadSingh  #poetryofdrmisssharadsingh   
#poetryislife #poetrylovers

शायरी | मुस्कुराहट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

मुस्कुराहट  तो  एक  पर्दा  है
ग़म कभी भी जुदा नहीं होता। 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #Shayari #ghazal #shyarilovers #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #मुस्कुराहट #पर्दा #ग़म #जुदा #नहींहोता

03 April, 2024

कविता | अहसास | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कविता
अहसास
        - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
तब मैं 
कुछ हुआ करती थी
जब मुझे
पुकारता था कोई
ममता से भर कर,
दुलार कर
पुचकार कर
मनुहार कर...
लड़कपन
जाग उठता था
मेरे भीतर
सात जन्म
सात रंग
और
सात समुद्रों-सा
जीवंत

अब कोलाहल है
पर वह 
स्वर नहीं
सूखी दीवारें
रचती रहती हैं
रेत के टीले
हर पहलू
हर करवट
के साथ

एक अथाह रेगिस्तान
दिन की तपन
रात की ठंड
और कुछ नहीं
बस, कुछ साए
खेलते हैं
सांप-सीढ़ी
मेरी 
भावनाओं के साथ

बेचारे!
उन्हें नहीं पता
कि व्यर्थ है उनका
प्रयास,
अब नहीं होता 
मुझे अपने
होने का भी
अहसास।
   ...........

#poetryislife #poetrylovers  #poetryloving  #mypoetry  #डॉसुश्रीशरदसिंह  #काव्य  #कविता  #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #emotions  #poetryofdrmisssharadsingh   #DrMissSharadSingh  #poetrycommunity

26 March, 2024

शायरी | तनहाई को | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

तनहाई को मुझसे ख़ास मोहब्बत है
इसीलिए तो आ कर मेरे घर रहती है 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #तनहाई #ख़ास #मोहब्बत #मेरेघर #रहतीहै 

08 March, 2024

कविता | एक स्त्री हूं | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं  🌹❤️🌹
Happy International Women's Day 🌹❤️🌹
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh 
#अंतरराष्ट्रीयमहिलादिवस 
#internationalwomensday2024

03 March, 2024

शायरी | ज़िंदगी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

किसी क़ीमत मोहब्बत हो सकी न ज़िंदगी से 
लिहाज़ा ज़िंदगी भी अजनबी लगने लगी है। 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh  #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ज़िंदगी #क़ीमत #मोहब्बत  #लिहाज़ा  #अजनबी #लगनेलगी

शायरी | रिश्ते | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

इक भीड़ है दुनिया की,ये जान अकेली है।
रिश्ते हैं  अबूझे -  से,  हर सांस  पहेली है।
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #भीड़ #दुनिया #जान #अकेली #रिश्ते #अबूझ #सांस #पहेली

23 February, 2024

शायरी | दुश्मनी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

ग़म दिया, और  क्या दे सकता था
दुश्मनी  दिल  में  छिपा  रखता था
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ग़म #दुश्मनी #दिल #छिपा

22 February, 2024

शायरी | याद करती हूं | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

इस घनी रात में, बस, धूप याद करती हूं
बैठ कर चांद पे, सूरज से  बात करती हूं 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #रात #धूप #याद #चांद  #सूरज  #बातकरतीहूं

14 February, 2024

वसंत कविता | चल कर वसंत से मिल आएं | डॉ (सुश्री) शरद सिंह


कविता 
चल कर वसंत से मिल आएं 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कमरे में बैठ
नहीं बतियायें !
चलो, ज़रा खेतों में,
बागों में, 
अमराई जायें,
चल कर वसंत से
मिल आएं 🌳🌻🌾

खुली हवा
खुली धूप 
संग ज़रा गाएं
तनिक गुनगुनाएं
चल कर वसंत से
मिल आएं 🌳🌻🌾

रोज की 
उदासी से
कुछ बाहर आएं
ज़रा झूम जाएं
चल कर वसंत से
मिल आएं 🌳🌻🌾
-----------------
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🏵️
#happyvasantpanchami #VasantPanchami2024 #vasantpanchami #vasantotsav 
#वसंतपंचमी #वसंतोत्सव #वसंत #वसंतपंचमी2024