20 December, 2010

डॉ. शरद सिंह ‘पं.रामानन्द तिवारी स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान’ से सम्मानित

इससे सम्बधित अन्य समाचारों एवं तस्वीरों के लिए यहां क्लिक करें।





सागर। मालवा के सुप्रसिद्ध शिक्षक एवं पत्रकार स्वर्गीय पं. रामानन्द तिवारी की स्मृृति में दिनांक 16 दिसम्बर 2010 को पं. रामानन्द तिवारी स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान समारोह राजेन्द्र माथुर सभागृह प्रेस क्लब इन्दौर में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठा समारोह में लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. सुश्री शरद सिंह को पं. रामानन्द तिवारी स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान-वर्ष 2008’ से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क सचिव एवं आयुक्त राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया जिसमें सम्मान स्वरूप लेखिका डॉ. शरद सिंह को शाल-श्रीफल सहित प्रशस्तिपत्र एवं ग्यारह हजार रुपए की सम्मान राशि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें तीस पुस्तकों के लेखन एवं प्रकाशन के रूप में हिन्दी साहित्य में उनके अब तक के योगदान के लिए दिया गया। सम्मान समारोह इन्दौर प्रेस क्लब और तिवारी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक एवं साहित्यकार डॉ. स्वाती तिवारी, अपर संचालक जनसम्पर्क सुरेश तिवारी, वर्ष 2007 के लिए सम्मानित प्रतिष्ठित कवि प्रो. सरोज कुमार, प्रेस क्लब इन्दौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, खादीग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष सत्य नारायण सत्तन, वरिष्ठ पत्रकार संजय लाहोटी, आनन्द मोहन माथुर एवं राहत इन्दौरी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित थे। आभार प्रेस क्लब इन्दौर के महासचिव अन्ना दुराई ने प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय लाहोटी ने किया।

14 December, 2010

उस चंचल लड़की के सपने

- डॉ. शरद सिंह