Dr (Miss) Sharad Singh |
शोक दिठौना
- डाॅ (सुश्री) शरद सिंह
सुख के माथे
शोक दिठौना
लगता है दिन बौना-बौना।
घर भीतर
रनिवास सिसकता
खाली ज़ेबें
हाट कसकता
सूना चौका
रिक्त भगोना
भूखी गौ का मरियल छौना।
कथरी की
सीवन भी चटकीं
थकी उम्मींदें
दर-दर भटकीं
हाथ लगा है
जिया करोना
हरी दूब पर बांझ बिछौना।
आंखों में
जाले आ सिमटे
फटे पांव से
जंगल लिपटे
ये तो क़िस्मत-
का है टोना
लहर खिलाड़ी, नाव खिलौना।
--------
(मेरे नवगीत संग्रह ‘‘आंसू बूंद चुए’’ से)
#नवगीत #नवगीतसंग्रह #आंसू_बूंद_चुए
#हिन्दीसाहित्य #काव्य #Navgeet #NavgeetSangrah #Poetry #PoetryBook #AnsooBoondChuye
#HindiLiterature #Literature
Shok Dithona - Dr (Miss) Sharad Singh, Navgeet, By Ansoo Boond Chuye - Navgeet Sangrah |
बहुत सुन्दर नवगीत प्रस्तुति
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद कविता रावत जी 🌹🙏🌹
Delete