21 June, 2021

वॉल ऑफ फेम | कविता | डॉ शरद सिंह

वॉल ऑफ फेम
          - डॉ शरद सिंह

वो सबसे ऊपरवाली तस्वीर...
मैंने पूछा था - कौन-सी साड़ी?
और दूसरे ही पल
सामने थी मेरे 
गुलाबी रंग की साड़ी, चूड़ी 
और लिपिस्टिक

वह बीच वाली तस्वीर...
मेरे पूछ पाने से पहले ही
सामने थी मेरे
पीली सिल्क साड़ी
प्लास्टिक की पीली चूड़ी
और लाल लिपिस्टिक

वह सबसे नीचे वाली तस्वीर...
जिसमें मैं नहीं
तैयारी हुई थीं दीदी
अपने ग़ज़ल संग्रह के
लोकार्पण के लिए
तय की थी उन्होंने नहीं
मैंने उनके लिए
साड़ी, बिन्दी, चूड़ी

दर्जनों तस्वीरें
दर्जनों अहसासात

बदल गए हैं मायने
आज हर तस्वीर के
आज ये सभी तस्वीरें
याद दिलाती हैं मुझे
इवेंट्स की नहीं,
तैयारी 
जाने की इवेंट्स में
आज ये सभी तस्वीरें
याद दिलाती हैं मुझे
उस बहनापे की
जो छिन गया मुझसे
असमय 

मेरे घर के ड्राइंगरूम की 
दक्षिणी दीवार 
जो कभी थी मेरे लिए 
'वॉल आफ फेम'
आज ढल गई है 
यादों की दीवार में
मन को कुरेदते सूने संसार में।
       --------------

#शरदसिंह #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह
#SharadSingh #Poetry #poetrylovers
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #HindiPoetry 

16 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 22 जून 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी कविता को "पांच लिंकों का आनन्द" में शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार दिव्या अग्रवाल जी 🙏

      Delete
  2. यादों में डूबी मर्मस्पर्शी रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद मीना भारद्वाज जी 🙏

      Delete
  3. समय को कुरेद आँखों को नम करती यादें

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल्ली शुक्रिया गगन शर्मा जी🙏

      Delete
  4. ये यादें कभी पीछा नहीं छोड़तीं .

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेशक !!!!

      हार्दिक धन्यवाद संगीता स्वरूप जी 🙏

      Delete
  5. दिल के खूबसूरत कोने में सजा के रखते हैं यादों को...
    क्योंकि कभी जिन्दगी इन्हीं से खूबसूरत हुआ करती थी...।
    बहुत ही हृदयस्पर्शी सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सुधा देवरानी जी

      Delete
  6. मेरे घर के ड्राइंगरूम की
    दक्षिणी दीवार
    जो कभी थी मेरे लिए
    'वॉल आफ फेम'
    आज ढल गई है
    यादों की दीवार में
    मन को कुरेदते सूने संसार में।
    बेहद हृदयस्पर्शी सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद अनुराधा चौहान जी ...दिल से...🙏

      Delete
  7. कुछ यादें जरूरी हैं। सुन्दर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सुशील कुमार जोशी जी 🙏

      Delete
  8. यादों के पुष्पगुच्छ से एक सुंदर फूल आज फिर ज़ेहन में अपनी ख़ुशबू छोड़ गया, अंतर्मन तक उतरता एक सुंदर सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जिज्ञासा सिंह जी 🙏

      Delete