कुछ लोग
-----------
जिन हाथों से 
फिसल रही ज़िंदगी
हर दिन
उन्हीं से
रिश्तों को बिसात बना कर
चलते हैं दुर्भावनाओं के मोहरे
बड़े फ़ख़्र से
कुछ लोग नहीं जानते 
कि क्या खो रहे हैं वे!
          - डॉ (सुश्री) शरद सिंह
-------------------------
#poetryislife #poetrylovers  #poetryloving  #mypoetry  #डॉसुश्रीशरदसिंह #काव्य  #कविता  #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh  #DrMissSharadSingh  #poetrycommunity
 
Very beautiful expression
ReplyDelete