27 November, 2020

स्वप्न की रजाई | कविता | डॉ शरद सिंह

 

Swapna Ki Rajai - Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh

प्रिय मित्रो, लीजिए जाड़े पर मेरी एक और कविता...
स्वप्न की रजाई
--------------
- डॉ शरद सिंह

जाड़े की रात ने
सांकल खटकाई
शीत भी दरारों से
सरक चली आई
पक्के मकानों में
उपले, न गोरसी
हीटर के तारों से
लाल तपन बरसी
नींद मगर चाहे
स्वप्न की रजाई
और
कम्बल के धागों में
प्रीत की कताई।
------------------

22 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 27 नवंबर नवंबर नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय यशोदा अग्रवाल जी,
      यह मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि आपने मेरी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" में शामिल की है।
      आपको हार्दिक धन्यवाद एवं आभार
      - डाॅ शरद सिंह

      Delete
  2. आह ! क्या कहने हैं इस कविता के ! दाद देने के लिए मुनासिब लफ़्ज़ ही नहीं मिल रहे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जितेन्द्र माथुर जी !!!
      आपकी टिप्पणी मेरे लिए उत्साहवर्द्धक है।

      Delete
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (२८-११-२०२०) को 'दर्पण दर्शन'(चर्चा अंक- ३८९९ ) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय अनिता सैनी जी,
      यह मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि आपने मेरी रचना दर्पण दर्शन'(चर्चा अंक- ३८९९ ) में शामिल की है।
      आपको हार्दिक धन्यवाद एवं आभार !!! चर्चा मंच में शामिल होना सदैव सुखद अनुभूति देता है।
      - डाॅ शरद सिंह

      Delete
  4. सुंदर और सामयिक सृजन...।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जिज्ञासा सिंह जी !!!
      आपकी टिप्पणी मेरे लिए महत्वपूर्ण है।

      Delete
  5. सुन्दर भावनाओं से प्रस्फुटित कविता - - शीतकाल को बहुत सुंदरता से दर्शाया है - - नमन सह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद शांतनु सान्याल जी !!!
      उत्साहवर्द्धन हेतु आभार है।

      Delete
  6. अत्यंत सुन्दर सृजन शरद जी । शीतकाल का अप्रतिम शब्दचित्र ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद मीना भारद्वाज जी 🙏
      सुस्वागतम 💐💐💐

      Delete
  7. गुलाबी नर्मी सी ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद अमृता तन्मय जी!

      Delete
  8. Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद यशवन्त माथुर जी!

      Delete
  9. वाह!!!
    शीत का सुन्दर एवं सामयिक शब्दचित्रण।
    लाजवाब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद अमृता सुधा जी!

      Delete
  10. नींद मगर चाहे
    स्वप्न की रजाई
    और
    कम्बल के धागों में
    प्रीत की कताई
    वाह ! क्या कहने ! सरल, सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी!

      Delete
  11. बहुत सुंदर; माधुर्य से भरा सुंदर सृजन।
    मोहक।

    ReplyDelete