Showing posts with label कौन जाएगा भला. Show all posts
Showing posts with label कौन जाएगा भला. Show all posts

08 April, 2019

कौन जाएगा भला ( ग़ज़ल ) ... - डॉ शरद सिंह

Kaun Jayega Bhala... Ghazal of Dr (Miss) Sharad Singh


ग़ज़ल

कौन जाएगा  भला   उसको  मनाने को
दिल नहीं करता हमारा सिर झुकाने को

इस क़दर जलने लगे हैं ख़्वाब आंखों में
अश्क़ की लहरें उठीं  उनको बुझाने को

जो गिरा है मुफ़लिसी की ठोकरें खाकर
कौन झुकता है भला, उसको उठाने को

दर्द का इक कारवां, है यहां ठहरा हुआ
हो न हो, वो ही गया उसको बुलाने को

वक़्त ने देखा नहीं हमको कभी मुड़कर
याद क्यूं करना भला, गुज़रे जमाने को


- डॉ ( सुश्री ) शरद सिंह