10 June, 2020

ग़ज़ल- परवश में बीत रही जिंदगी - डॉ शरद सिंह, युवाप्रवर्तक में प्रकाशित

 यह ग़ज़ल जो आज  लोकप्रिय वेब पोर्टल "युवा प्रवर्तक" में प्रकाशित हुई है ...
http://yuvapravartak.com/?p=34625
🚩हार्दिक धन्यवाद युवा प्रवर्तक🙏
........................................
ग़ज़ल
परवश में बीत रही जिंदगी
- डॉ शरद सिंह

कर्जों पर  कर्जे हैं  ब्याज के।
बारिश में  भीगते  अनाज के।

अन्नदेव क्रोधित हैं आज फिर
देख दशा लापरवाही-राज के।

घर  लौटे  थे  जो  मजदूर वे 
बैठे हैं  बिना काम-काज के।

झुलसन के दाग़ अभी बाकी हैं
क़िस्मत पर गिरी हुई गाज के।

उत्तर की खोज अभी बाकी है
खड़े हुए  प्रश्न हैं  समाज के।

परवश में  बीत रही  जिंदगी
कहने को दिन है स्व-राज के।

सुख के तट देख नहीं पाएंगे
देखिए, सुराख़ तो जहाज के।
            --------------
सागर, मध्य प्रदेश
   --------------------
#युवाप्रवर्तक #ग़ज़ल #Ghazal
#प्रवासीमज़दूर #लॉकडाउन #Labour #MigrantLabour  #AutoDrivers
#MigrantWorker #शरदसिंह #DrSharadSingh #miss_sharad #lockdown

No comments:

Post a Comment