03 February, 2025

कविता | वसंत | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं❗️ 
🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻
कविता
वसंत
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
वसंत
प्रस्फुटन है प्रकृति का
उद्घोष है रंगों का
शुभ की आकांक्षा का
लावण्य का, लालित्य का
वसंत
उमंग है, उल्लास है, 
उत्कंठा है
हृदय में निहित
सुप्त संवेगों का जागना है
अंगड़ाई ले कर
वस्तुतः
वसंत
तादात्म्य है 
प्रेम से प्रकृति का।
-----------------

#DrMissSharadSingh #डॉसुश्रीशरदसिंह #SharadSingh #shayari #poetry  #कविता  #वसंत #प्रेम #प्रकृति  #वसंतपंचमी2025
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

No comments:

Post a Comment