गणतंत्र हमारा
- डाॅ (सुश्री) शरद सिंह
आजादी का भान कराता है गणतंत्र हमारा।
दुनिया भर में मान बढ़ाता है गणतंत्र हमारा।
खुल कर बोलें, खुल कर लिक्खें, खुल कर जीवन जी लें
सबको ये अधिकार दिलाता है गणतंत्र हमारा।
संविधान के द्वारा जिसका सृजन हुआ जनहित में
प्रजातंत्र की साख बचाता है गणतंत्र हमारा।
धर्म, जाति से ऊपर उठ कर चिंतन और मनन का
इक सुंदर संसार बनाता है गणतंत्र हमारा।
पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण - पूरी इस दुनिया में
"शरद" सभी को सदा लुभाता है गणतंत्र हमारा।
----------------------
No comments:
Post a Comment