02 December, 2022

शायरी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

हमारी  क़िताबों  के  ख़ामोश  पन्ने 
बहुत शोर करते हैं, गर कोई पढ़ ले 
इनमें  हक़ीक़त  की  ऐसी है  मिट्टी 
जो  इंसान  चाहे  नई  रूह  गढ़ ले 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#किताबों #किताबें #ख़ामोश #खामोश #पन्ने #शोर #मिट्टी #इंसान #हकीकत #रूह #शायरी_दिल_से #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #ShayariOfDrMissSharadSingh
#world_of_emotions_by_sharad_singh

2 comments:

  1. किताबें ज्ञान का भंडार होते हैं लेकिन आज इनकी पूछ-परख कुछ कम हो गयी है तो उनकी उदासी का सबब समझ सकते हैं लिखने वाले

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने सही कहा कविता जी!
      बस, ये अच्छा है कि जो एकबार किताबें पढ़ने से जुड़ जाता है, फिर किताबों का साथ कभी नहीं छोड़ता।

      Delete