07 August, 2021

तेरे जाने से ये दुनिया | ग़ज़ल | डॉ शरद सिंह

ग़ज़ल
     - डॉ शरद सिंह
तेरे जाने से ये दुनिया, वीरानी-सी लगती है
कैसे ज़िन्दा हूं मैं अब तक, हैरानी-सी लगती है 

बड़ा कठिन है वादा करना खुद से जीते जाने का
तुझसे फिर मिल पाने में ही, आसानी-सी लगती है

जिसपे गुज़री है वो रो कर, अपना दिल हल्का करता 
दुनियावालों को तो ये भी नादानी-सी लगती है

उसका होना ही था काफ़ी, दुनिया अपनी लगती थी
अब तो हर महफ़िल, हर मज़लिस बेगानी-सी लगती है

उसके क़दमों में था रखना, ख़ुशियों का हर नज़राना
"शरद" ज़िंदगी की हर ख़्वाहिश, बेमानी-सी लगती है
                   ------------------

#Ghazal #शेर #Shayri #Poetry
#Literature #शरदसिंह #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह #ग़ज़ल
#SharadSingh #ShayariLovers
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

1 comment:

  1. रचना के मर्मान्तक भाव निशब्द कर रहे शरद जी | अपना ख़याल रखिये | इस विकलता पर आपको काबू पाना होगा |

    ReplyDelete