Showing posts with label उदास दिल को तसल्ली. Show all posts
Showing posts with label उदास दिल को तसल्ली. Show all posts

01 September, 2021

उदास दिल को तसल्ली | ग़ज़ल | डॉ शरद सिंह

उदास दिल को तसल्ली न दे सकोगे तुम
यूं  उम्र  भर   तो  मिरे पास न रुकोगे तुम

सलीब ग़म का रखा है मिरे जो कांधे पर
चलोगे  चार क़दम और फिर थकोगे तुम

उठा के सिर को कभीभी नहीं जिया तुमने
हरेक शख़्स के  आगे  में  जा झुकोगे तुम
- डॉ शरद सिंह

 #डॉशरदसिंह #Ghazal #शेर #Shayri #Poetry #Literature #शरदसिंह  #डॉसुश्रीशरदसिंह #ग़ज़ल #SharadSingh #ShayariLovers 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh