रात
- डॉ शरद सिंह
रात
एक शब्द मात्र नहीं
है एक ब्लैक होल
जिसमें
विचार भी
खो बैठते हैं
अपनी परछाई
और खिंचती चली जाती है
तनहाई
उस रबरबैंड की तरह
जो नहीं टूटती
किसी भी हद तक जा कर।
----------------
#शरदसिंह #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह
#SharadSingh #Poetry #poetrylovers
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #HindiPoetry #हिंदीकविता #कविता #हिन्दीसाहित्य #रात #परछाईं #विचार #शब्द #रबरबैंड #ब्लैकहोल #हद