21 February, 2023

ग़ज़ल | लिख देना | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

ग़ज़ल 
लिख देना 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

हमने अपना आज लिखा है, तुम अपना कल लिख देना।
इक बंजर के नाम, ओ साथी! हरियल जंगल लिख देना।

हमने  तो  न्यायालय  में  भी,  पक्षपात  ही  झेला है
तुम सच्चाई की सलेट पर, निर्णय उज्ज्वल लिख देना।

तथाकथित अपनों के हाथों, अपना सब कुछ लुटा चुकी
उस लड़की के नाम शगुन से भीगा आंचल लिख देना।
---------------------
#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #ShayariOfDrMissSharadSingh
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh  #लिखदेना #बंजर #न्यायालय #पक्षपात #सच्चाई #लड़की #आंचल #शगुन

20 February, 2023

ग़ज़ल | कट रहे हैं दिन | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

ग़ज़ल 
कट रहे हैं दिन 
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कट रहे हैं दिन सुपारी की तरह।
ज़िन्दगी  भारी,  उधारी की तरह।

चैन के पल  हो गए हैं  भूमिगत
एक मुजरिम इश्तिहारी की तरह।

बामशक्क़त हर दिवस-अवसान पर
वक़्त मिलता है दिहारी की तरह।
-------------
*दिवस-अवसान = दिन डूबना
*दिहारी = दिहाड़ी, दैनिक मज़दूरी
#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #ShayariOfDrMissSharadSingh
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #DrMissSharadSingh #सुपारी #दिन #मुजरिम #इश्तिहारी

06 February, 2023

शायरी | शिकवा | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

अर्ज़ है -
क्या भला शिकवा-गिला इस ज़िंदगी से हो
जब ज़िंदगी में  ज़िंदगी-सा  कुछ नहीं रहा।
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #ShayariOfDrMissSharadSingh
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ज़िंदगी #शिकवा #गिला

04 February, 2023

सरसों के खेत में | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

चलो चलें, किसी रोज़ सरसों के खेत में।
गाएं फिर  एक गीत  हम  भी  सम्वेत में।
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
#सरसों #खेत #गीत #गाएं 
#डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh

01 February, 2023

शायरी | मैं ग़ज़ल की एक किताब हूं | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

मैं ग़ज़ल की एक क़िताब हूं, 
मुझे साथ अपने रखा करो।
मिरी सांस-सांस है शायरी
मुझे तुम अदब से पढ़ा करो।
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
( मेरे गजल संग्रह "पतझड़ में भीग रही लड़की" से )

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह
#DrMissSharadSingh #ShayariOfDrMissSharadSingh
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #क़िताब #सांस #अदब #पढ़ाकरो