15 February, 2019

पुलवामा के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि - डॉ शरद सिंह

Tribute to Pulwama's Martyrs - Dr (Miss) Sharad Singh
पुलवामा  में   वीरों   ने  जो अपना लहू बहाया है।
प्राण निछावर कर के, देखोअपना वचन निभायाहै।

उनकी ये कुरबानी सबको याद रहेगी सदियों तक
रक्त से अपने टीका करके देश का  मान बढ़ाया है।

फिर से इक जयचंद हुआ और घात किया फिर से उसने
गद्दारों ने फिर से अपना कलुषित रूप दिखाया है।

सबक सिखाएं गद्दारों को, तभी न्याय होगा सच्चा
अपने धीरज  की सीमा ने, हमको यूं समझाया है।

'शरद' क़सम है, व्यर्थ न होने देंगे उनकी कुर्बानी
गद्दारों की हमने हरदम, जम कर सबक सिखाया है।

 - डॉ शरद सिंह
        .............     ............     .........



Tribute to Pulwama's Martyrs  

14 February, 2019

Happy valentine Day ... प्यार तूने जिसे किया होगा - डॉ शरद सिंह ...

Ghazal of Dr Sharad Singh on Valentine Day

प्यार तूने जिसे किया होगा
वो तो जी भर के जी लिया होगा
 इश्क क्या है वही बताएगा
प्यार जिसने कभी किया होगा
- डॉ शरद सिंह

Happy Valentine ! - Dr (Miss) Sharad Singh

10 February, 2019

वसंत - डॉ शरद सिंह

Poetry on Vasant by Dr Sharad Singh

वसंत
--------
एक एहसास है वसंत
धूप के गरमाने का
मन के भरमाने का
मौसम के बदलने का
रंगों में ढलने का
सारे दुख भूल कर
प्रेम-डगर चलने का...

- डॉ शरद सिंह

#कविता #शरदसिंह #वसंत #मौसम #प्रेम #Love #Vasant #Season #SharadSingh #Poetry

वसंत की ओर से - डॉ शरद सिंह

Poem on Vasant by Dr (Miss) Sharad Singh

प्रिय मित्रो, वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

वसंत की ओर से
---------------------
सरसों का फूल
शगुन है
जीवन को,
प्रेम का,
वसंत की ओर से
स्वर्णिम-सा।
- डॉ शरद सिंह

#कविता #शरदसिंह #वसंत #शगुन #प्रेम #Love #Vasant #Shagun #SharadSingh #Poetry

07 February, 2019

इश्क़ की चादर - डॉ शरद सिंह ... ग़ज़ल

Ishq ki chadar.. Ghazal of Dr (Miss) Sharad Singh

इश्क़ की चादर ओढ़ जो बैठी
शीत, धूप से क्या उसको
एक अरूप बसा जो मन में
और रूप से क्या उसको
- डॉ शरद सिंह

#SharadSingh #Shayari #Ghazal
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

04 February, 2019

जुनूने इश्क़ में क्या क्या दिखाई देता है - डॉ शरद सिंह

Add caption
जुनूने इश्क़ में क्या क्या दिखाई देता है
हर एक झूठ भी सच्चा दिखाई देता है
भले ही लोग कहें दिल है जिस्म के भीतर
हमें तो हरसूं धड़कता दिखाई देता है
- डॉ शरद सिंह