30 January, 2024

शायरी | दर्द | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

दर्द सीने  में  रहे  तो  बेहतर
वरना लावा ही  बहेगा हरसूं
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

शायरी | दर्द | डॉ (सुश्री) शरद सिंह
#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #दर्द #सीने #बेहतर #वरना #लावा #बहेगा #हरसूं

28 January, 2024

शायरी | ज़िन्दगी मेरी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह


मुझे ग़ुलाम समझती है ज़िन्दगी मेरी
इसीलिए तो इशारों पे नचाती है मुझे।
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #मुझे #ग़ुलाम #ज़िन्दगी #इशारों #नचाती

25 January, 2024

शायरी | औक़ात | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

तनहाई को मुझसे ख़ास मोहब्बत है
इसीलिए तो आ कर मेरे घर रहती है 
तेरी है औक़ात कहां, जो सपने देखे
मेरी क़िस्मत मेरी  रातों से कहती है
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #औक़ात #ख़ास #मोहब्बत #घर #क़िस्मत #रात

कविता | एक डिग्री | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

एक डिग्री 
-----------
धूप का स्वेटर 
बुन कर
पहना दिया है
पूस के दिन को,
उम्मीद है
बढ़ जाए
रात का पारा
एक डिग्री ।

#SharadSingh #Poetry
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #धूप #पूस #रात #डिग्री #स्वेटर

21 January, 2024

शायरी | बात करने दो | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

कभी तो ज़िंदगी को ज़िंदगी से बात करने दो
नए रिश्ते, नए एहसास का आगाज़ करने दो
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ज़िंदगी #रिश्ते#एहसास #आगाज़ #करनेदो

17 January, 2024

शायरी | चराग़ जलता है | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

स्याह रातें भले मिलीं हमको 
फिरभी दिल में चराग़ जलता है
रोशनी का हलफ़ उठाया है 
ख़्वाब में आफ़ताब पलता है
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #स्याह #रातें #हमको #दिल #चिराग #जलता #रोशनी #हलफ़ #ख़्वाब #आफ़ताब

13 January, 2024

शायरी | सो गया | डॉ (सुश्री) शरद सिंह


उसने  किताब  रख ली  सिरहाने में,  सो गया
दिन भर की मजूरी की थकन से ना पढ़ सका
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #किताब #सिरहाने #सोगया #दिनभर #मजूरी #थकन

12 January, 2024

शायरी | इश्क़ | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

मज़ा क्या ही रहे जो  इश्क़ गर आसान हो जाए 
मज़ा तो तब है जब ये दिल कहीं क़ुर्बान हो जाए
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

शायरी | इश्क़ | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #मज़ा #इश्क़ #आसान #दिल #कुर्बान

08 January, 2024

शायरी | बेवफ़ा | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

ख़ुशी बेवफ़ा, ज़िन्दगी बावफ़ा 
लिहाज़ा मैंं ख़ुद हूं रहती ख़फ़ा
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #बेवफ़ा #ज़िन्दगी #बावफ़ा #लिहाज़ा  #ख़ुद #ख़फ़ा

05 January, 2024

शायरी | नफ़रत में | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

जी   न  पाने  से   अच्छा 
कि  जी   लें   ग़फ़लत में
कुछ   न    हासिल  हुआ 
किसी को कभी नफ़रत में
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

शायरी | नफ़रत में | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ग़फ़लत #हासिल #किसीको #नफ़रत  #कभी 

03 January, 2024

शायरी | सर्द कोहरा | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

धूप निकली, न चांदनी निकली
सर्द   कोहरा  बहुत   घनेरा   है
चल के मीलों सदा लगा मुझको
दूर    मुझसे    मेरा    बसेरा  है
 - डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #धूप #चांदनी #सर्द #कोहरा  #बहुत #घनेरा #मीलों #सदा #मुझको
#दूर #मुझसे #मेरा #बसेरा

02 January, 2024

शायरी | ये ज़िंदगी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

ये ज़िंदगी तो बहुत अजनबी-सी लगती है
कभी भली थी, मगर अब बुरी-सी लगती है
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह

शायरी | ये ज़िंदगी | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #ज़िंदगी #अजनबी #कभी

01 January, 2024

शायरी | मसाईल | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

उसके जाने की अफ़्सुर्दगी क्यों मिली
ज़िन्दगी में मसाइल कहीं कम थे क्या?
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
(अफ़्सुर्दगी=अवसाद, depression) 

शायरी | मसाईल | डॉ (सुश्री) शरद सिंह

#शायरी #ग़ज़ल #डॉसुश्रीशरदसिंह 
#DrMissSharadSingh #shayariofdrmisssharadsingh 
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #अफ़्सुर्दगी #ज़िंदगी #मसाइल