कौन हैं गांधी?
- डॉ शरद सिंह
गांधी
मात्र एक शब्द नहीं
मात्र एक उपनाम नहीं
बन जाता है एक विचार
जब उसमें जुड़ जाते हैं संबोधन
गिरमिटिया
बापू
या महात्मा!
गांधी
मात्र एक शब्द नहीं
मात्र एक उपनाम नहीं
बन जाता है
जीवन जीने का ढंग
जब उसमें समा जाती है
सत्यता, सादगी और
सहजता
गांधी
नोटों पर छपी
सिर्फ़ तस्वीर नहीं
वह तो
समूचे विश्व में
साख है, गारंटी है
भारतीयता की।
कौन हैं गांधी?
क्या वही
जिसके सीने में
उतार दी थीं गोलियां
गोडसे ने।
नहीं,
गांधी
सिर्फ़ वही नहीं
जितना हमने सुना, पढ़ा
गांधी को
जान सकता है वही,
पूरी तरह
जिसने भी
कभी किया हो
सत्य के साथ कोई प्रयोग,
गांधी को
जान सकता है वही
पूरी तरह
सिर्फ़ वही!
------------
#शरदसिंह #डॉशरदसिंह #डॉसुश्रीशरदसिंह
#SharadSingh #Poetry #poetrylovers
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #HindiPoetry #हिंदीकविता #कविता #हिन्दीसाहित्य
#महात्मागांधी #गांधीजयंती
No comments:
Post a Comment