पृष्ठ

30 November, 2018

डॉ शरद सिंह का जन्मदिन 2018

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 1
29.11.2018 ... कल शाम मेरे जन्मदिवस पर मुझे मेरी एक मित्र ने सरप्राईज़ पार्टी दी। उसी समय की तस्वीरों में मैं मेरा जन्मदिन-केक और मेरे साथ मेरी दीद डॉ. वर्षा सिंह ...
29.11.2018 ... Yesterday evening... Me, My Birthday Cake ... and My Didi Dr Varsha Singh.
IT was a surprise party by my a loving friend ...

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 2

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 3

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 4

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 5

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 6

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 7

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 8

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 9

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 10

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 11

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 12

Dr Varsha Singh in Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 13

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 14 with
Dr Varsha Singh 

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 15 with
Dr Varsha Singh 

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 16 with
Dr Varsha Singh 

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 17
Dr Varsha Singh with

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 18 with
Dr Varsha Singh 

Dr Varsha Singh in Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 19

Dr Varsha Singh in Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 20

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 21

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 23

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 24

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 25

Dr Sharad Singh Birthday 2018 - 26
 

22 November, 2018

करवटों का हिसाब भी पूछो - डॉ शरद सिंह

करवटों का हिसाब भी पूछो - डॉ शरद सिंह Ghazal of Dr (Miss) Sharad Singh
क्यूं न आए थे ख़्वाब भी पूछो
करवटों का हिसाब भी पूछो
ज़िन्दगी कट रही भला कैसे
साथ इसका जवाब भी पूछो
- डॉ शरद सिंह


13 November, 2018

वो भी तो मां का बच्चा है - डॉ शरद सिंह

बाल दिवस पर एक गीत ...
Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh on Children's Day
 
वो भी तो मां का बच्चा है
- डॉ शरद सिंह

जो नन्हा, मुन्ना होता है लगता वो मन को अच्छा है
जो गुदड़ी में ही सोता है वो भी तो मां का बच्चा है

उसके भी हाथों में हों खेल-खिलौने
उसकी आंखों में भी हों स्वप्न सलोने
वो जो गंदे फुटपाथों पर घुटनों-घुटनों चलता है
जो हंसता है न रोता है, वो भी तो मां का बच्चा है

उसने भी जन्म लिया है इस दुनिया में
उसने क्या जुर्म किया है इस दुनिया में
वो जो कूड़े-कचरे से, बस, पन्नी बीना करता है
जो घर का जिम्मा ढोता है,वो भी तो मां का बच्चा है

अब मिल जाये उसको भी उसका बचपन
वह भी खेले, पढ़े और छू पाए गगन
वो जो विद्यालय के आगे बेरी बेचा करता है
जो दुख में सुख को बोता है,वो भी तो मां का बच्चा है
--------------


बचपन - डॉ शरद सिंह


Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh
बचपन
--------
जब  पहाड़ छोटे हो जाएं
और नदियां सिकुड़ जाएं
हाथ उठाकर टूटने लगें बेरी से बेर
बिना पंजों पर खड़े हुए
बनने लगे सामान उठाते
अलमारी के ऊंचे खाने से
बिना स्टूल पर चढ़े
पहुंच बनने लगे ऊंचाई पर रखे
उस मर्तबान तक
जिसमें मां छुपा कर
रखा करती थी बिस्कुट और मिठाइयां
बस, तभी समझ लेना चाहिए
कि छूट चुका है बचपन बहुत पीछे।
- डॉ शरद सिंह




08 November, 2018

कल दिवाली थी, दीप थे ... डॉ शरद सिंह

Dr Sharad Singh
कल दिवाली थी, दीप थे 
   रोशनी थी रात भर
        है दुआ ज़ारी रहे नित
             रोशनी का ये सफ़र
                         - डॉ शरद सिंह 

#दिवाली #दीपावली
#Deewali #Deepawali

Dr (Ms) Sharad Singh
Dr (Ms) Sharad Singh

07 November, 2018

सार्थक दीपावली यूं मनाएंगे हम - डॉ शरद सिंह

Dr (Miss) Sharad Singh Wishing A Sarthak Dipawali

वंचित न खुशियों से  कोई रहेगा।
अभावों को कोई भी अब न सहेगा।
हर इक घर में दीपक जलाएंगे हम,
सार्थक दीपावली यूं मनाएंगे हम।

- डॉ शरद सिंह

06 November, 2018

रूप चौदस से दमकती रात्रि हो ... डॉ शरद सिंह

Dr (Miss) Sharad Singh in Roop Chaturdashi
रूप चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Dr (Miss) Sharad Singh in Roop Chaturdashi
ज्योति की सरिता सदा बहती रहे
दीप की दुनिया  यूं  ही  रहती रहे
रूप चौदस  से  दमकती रात्रि हो
रश्मि अपनी नवकथा  कहती रहे
- डॉ. शरद सिंह 
Dr (Miss) Sharad Singh in Roop Chaturdashi
Dr (Miss) Sharad Singh in Roop Chaturdashi

Dr (Miss) Sharad Singh in Roop Chaturdashi

05 November, 2018

धनतेरस पर हार्दिक शुभकामनाएं ... डॉ शरद सिंह

Happy Dhanteras - Dr (Miss) Sharad Singh
स्वास्थ्य रहे उत्तम सदा, रहे संपदा साथ।
धनतेरस के लाभ सब, रहें आपके माथ।।
- डॉ शरद सिंह
Seven Dohe (Poetry) of Dr (Miss) Sharad Singh on Voter Awareness published in Navbharat Newspaper in all Madhya Pradesh Edition
आज 02.11.2018 को हिन्दी के प्रतिष्ठित समाचारपत्र "नवभारत" ने मुझे Big Surprise दे दिया... #मतदाता_जागरूकता के मेरे दोहों को मध्यप्रदेश के सभी संस्करणों में लगने वाले Page  'मध्यप्रदेश चुनाव' में प्रकाशित किया है।
http://www.navabharat.com/epaper/index.php?pgno=7

हार्दिक आभार "नवभारत" 🙏

मतदाता जागरूकता के दोहे
- डॉ. (सुश्री) शरद सिंह

सब कामों को छोड़कर करना है मतदान।
रखना है हमको सदा लोकतंत्र का मान।।

जाति धर्म सब भूलकर निर्णय करे समाज।
होगा खूब विकास फिर होंगे सारे काज।।

विज्ञापन या व्हाट्सएप्प, ये क्या देंगे राय।
खुद को जो अच्छा लगे, वहीं चुना बस जाय।।

शोर शराबे से कभी, मत होना कंफ्यूज़।
जो लालच या धौंस दे, करना उसे रिफ्यूज़।।

इक-इक मत है कीमती, यह मत जाना भूल ।
वोटिंग पावर आज है, सबसे बड़ा उसूल।।

शासन मन का चाहिए, तो लो कदम उठाए ।
चिड़िया जो चुग जाएगी, क्या होगा पछताए ।।

'शरद' करे विनती यही, करिएगा मतदान।
दुनिया भी देखे ज़रा, इस जनमत की शान।।
-------------------------
# Voter_Awareness #Dohe

Seven Dohe (Poetry) of Dr (Miss) Sharad Singh on Voter Awareness published in Navbharat Newspaper in all Madhya Pradesh Edition, 02.11.2018