|
Seven Dohe (Poetry) of Dr (Miss) Sharad Singh on Voter Awareness published in Navbharat Newspaper in all Madhya Pradesh Edition |
आज 02.11.2018 को हिन्दी के प्रतिष्ठित समाचारपत्र "नवभारत" ने मुझे Big Surprise दे दिया... #मतदाता_जागरूकता के मेरे दोहों को मध्यप्रदेश के सभी संस्करणों में लगने वाले Page 'मध्यप्रदेश चुनाव' में प्रकाशित किया है।
http://www.navabharat.com/epaper/index.php?pgno=7
हार्दिक आभार "नवभारत" 🙏
मतदाता जागरूकता के दोहे
- डॉ. (सुश्री) शरद सिंह
सब कामों को छोड़कर करना है मतदान।
रखना है हमको सदा लोकतंत्र का मान।।
जाति धर्म सब भूलकर निर्णय करे समाज।
होगा खूब विकास फिर होंगे सारे काज।।
विज्ञापन या व्हाट्सएप्प, ये क्या देंगे राय।
खुद को जो अच्छा लगे, वहीं चुना बस जाय।।
शोर शराबे से कभी, मत होना कंफ्यूज़।
जो लालच या धौंस दे, करना उसे रिफ्यूज़।।
इक-इक मत है कीमती, यह मत जाना भूल ।
वोटिंग पावर आज है, सबसे बड़ा उसूल।।
शासन मन का चाहिए, तो लो कदम उठाए ।
चिड़िया जो चुग जाएगी, क्या होगा पछताए ।।
'शरद' करे विनती यही, करिएगा मतदान।
दुनिया भी देखे ज़रा, इस जनमत की शान।।
-------------------------
# Voter_Awareness #Dohe
|
Seven Dohe (Poetry) of Dr (Miss) Sharad Singh on Voter Awareness published in Navbharat Newspaper in all Madhya Pradesh Edition, 02.11.2018 |