पृष्ठ

27 March, 2018

मुझे तनहाइयां प्यारी ... - डॉ शरद सिंह

Shayari of Dr (Miss) Sharad Singh

 मुझे तनहाइयां प्यारी
 ----------------------
मुझे तनहाइयां प्यारी
उसे रुसवाइयां प्यारी
यक़ीं मुझ पर करेगा क्या
उसे *अय्यारियां प्यारी
- डॉ शरद सिंह


*अय्यारियां=जासूसी

#SharadSingh #Shayari #Ghazal
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh #तनहाइयां #रुसवाइयां #अय्यारियां #यक़ीं #डॉशरदसिंह

किस्से - डॉ शरद सिंह

Shayari of Dr (Miss) Sharad Singh

किस्से
------ 
किताबों के पन्नों पे सोते हैं किस्से।
पढ़े कोई उनको क्या होते हैं किस्से।
भले हैं, बुरे हैं, वो जैसे भी हों, पर,

जीवन के अनुभव संजोते हैं किस्से।
- डॉ.शरद सिंह


#किस्से #SharadSingh #Shayari #Ghazal
#World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

21 March, 2018

विश्व कविता दिवस 2018 पर मेरी कविता - डॉ शरद सिंह

Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh on The World Poetry Day 2018
कविता ही तो ....
------------------
वह जो शब्दों को
ओढ़ती है, बिछाती है
सांसे बन जाती है
हृदय को धड़काती है
भावनाओं को रसों का
ककहरा पढ़ाती है
और फिर बिना कहे -
सब कुछ कह जाती है !
वो कविता ही तो है
जो जीवन में
सरसता लाती है
अभिव्यक्ति को
मधुर बनाती है !!!
- डॉ शरद सिंह
#विश्व_कविता_दिवस #शरदसिंह #मेरीकविता #WorldPoetryDay #SharadSingh #Poetry #MyPoetry #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

20 March, 2018

विश्व गौरैया दिवस पर मेरी यह कविता ... डॉ. शरद सिंह

Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh on World Sparrow Day
नन्हीं गौरैया ने...
----------------
पंखों को तौला है
खुद से ही बोला है
नन्हीं गौरैया ने-
घर के दरवाज़े,
खिड़की में जाली है
कहने भर को हैं अब
पंछी घरेलू पर
ख़ालिस बदहाली है
बाहर मोबाईल के
भरमाते टॉवर हैं
बिजली के तारों में
लावे-सा पॉवर है
भरुंगी उड़ान मगर
आंगन में बनी रहूंगी
मैं तो भईया,
डटी हुई हूं अब तक
देख मैं मुनईया !
    - डॉ. शरद सिंह


#विश्व_गौरैया_दिवस #WorldSparrowDay #SharadSingh #Poetry #MyPoetry #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh

17 March, 2018

मुझे नहीं .. डॉ शरद सिंह



Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh
मुझे नहीं
---------
रात अपनी मरमरी आवाज़ में
कुछ कहती है
एक नाम लेती रहती है
नाम?
श्श..श्श..श्श...

रात को छूट है
मुझे नहीं
नाम तुम्हारा लेने की...
- डॉ शरद सिंह