पृष्ठ
▼
16 August, 2017
15 August, 2017
09 August, 2017
तुम और मैं ... डॉ शरद सिंह
Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh |
तुम और मैं
-----------
पृथ्वी घूमती है
सूर्य के गिर्द
सूर्य घूमता है अपनी ही धुरी में
आकाशगंगा के दूधिया झुरमुट के बीच
पहचानता हुआ
अपनी पृथ्वी को
पृथ्वी जो डूबी है प्रेम में
सूर्य के ताप से
जल जाने के भय को भुला कर
बिसर जाती हैं सारी बाधाएं, सारे कष्ट
प्रेम में पड़ कर
देख लो, खुद को
तुम और मैं
अपनी-अपनी धुरी में घूमते
सूर्य और पृथ्वी ही तो हैं।
- डॉ शरद सिंह
08 August, 2017
वह प्रेम है ... डॉ शरद सिंह
Poetry of Dr (Miss) Sharad Singh |
वह प्रेम है
-----------
वह
इतना हल्का भी नहीं
कि उड़ जाए हवा में
इतना भारी भी नहीं
कि पैंठ जाए तलछठ में
वह
भटकता नहीं
चाहे लोग उसे भटकाव ही मानें
वह जलता नहीं
चाहे उसे आग का दरिया ही मानें
वह
एक अहसास है
कोमल, पवित्र
मानो धूप और चांदनी
वह
प्रेम है
मत उछालो उसे फ़िकरे-सा
यहां-वहां
प्रेम की अवमानना से बड़ा अपराध
कोई नहीं।
- डॉ शरद सिंह
#SharadSingh #Poetry #MyPoetry #World_Of_Emotions_By_Sharad_Singh
#मेरीकविताए_शरदसिंह #प्रेम #अवमानना #अपराध #धूप #चांदनी #तलछठ #भटकाव #आग_का_दरिया