पृष्ठ

13 February, 2015

शरद सिंह को साहित्य अकादमी सम्मान....Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman

Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman, 09.02.2015

            
हिन्दी की प्रतिष्ठित लेखिका डॉ. (सुश्री) शरद सिंह को उनके चर्चित उपन्यास " कस्बाई सिमोन " के लिए वर्ष 2012 के प्रादेशिक "पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार " से साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की ओर से दिनांक 09 फरवरी 2015 को राज्य पुरातत्व संग्रहालय सभागार, भोपाल में आयोजित अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार समाजसेवी श्रीधर पराड़कर, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के पूर्व निदेशक आचार्य कृष्णकांत चतुर्वेदी, संस्कृति सचिव मनोज श्रीवास्तव, संस्कृति संचालक रेनू तिवारी एवं साहित्य अकादमी के निदेशक प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल ने प्रदान किया। सम्मान स्वरूप डॉ. शरद सिंह को 31 हजार रूपए की राशि के साथ स्मृतिचिन्ह, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया गया। भारतीय सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों पर " लिव इन रिलेशन " को परखने वाले उनके इस पुरस्कृत उपन्यास " कस्बाई सिमोन " को इससे पूर्व हेमंत फाउण्डेशन, मुंबई के " विजय वर्मा कथा सम्मान " एवं मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन, भोपाल के " वागीश्वरी सम्मान" से सम्मानित किया जा चुका है।  उल्लेखनीय है कि डॉ. शरद सिंह के अभी तक तीन उपन्यास, पांच कहानी संग्रह सहित विविध विषयों पर लगभग पचास पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman, 09.02.2015
Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman, 09.02.2015

Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman, 09.02.2015

Dr Sharad Singh honoured by Sahitya Academy Samman, 09.02.2015

12 February, 2015