27 November, 2017

स्वप्न की रजाई ... डॉ शरद सिंह

Winter ... Poetry of Dr Miss Sharad Singh
स्वप्न की रजाई
----------------
जाड़े की रात ने
सांकल खटकाई
शीत भी दरारों से
सरक चली आई
पक्के मकानों में
उपले, न गोरसी
हीटर के तारों से
लाल तपन बरसी
नींद मगर चाहे
स्वप्न की रजाई
और
कम्बल के धागों में
प्रीत की कताई।
- डॉ शरद सिंह


#जाड़े_की_रात #सांकल #शीत #दरारों #मकानों #उपले #गोरसी #हीटर #लाल #तपन #स्वप्न #रजाई #कम्बल #धागों #प्रीत #कताई

1 comment:

  1. अभी तो जाड़े ने धीरे से सांकल खटकाई है
    बहुत सुन्दर सामयिक रचना

    ReplyDelete